मंगलवार, 3 अगस्त 2021

Sindhi papad | सिन्धी पापड़ क्यों खाते हैं

Sindhi papad



*सिन्धी पापड़ क्यों खाते हैं और उनको साईं कह कर क्यों बुलाया जाता है...*

सिंधीयो का मूल प्रदेश सिंध जो कि आजादी से पहले अखंड भारत का हिस्सा था और अब पाकिस्तान में है।

सिंध का मौसम गरम और सूखा होता है, जिसके कारण वहां रहने वालों के शरीर में नमक और पानी की कमी रहती थी, उसकी पूर्ति के लिए पापड़ जिसमें नमक की मात्रा थोड़ी अधिक होती है उसके खाने से शरीर में नमक की भरपाई होती थी और उपर से पानी पिया जाता था। 
और इसी कारण से उनके यहां जब भी मेहमान या अतिथि आता है, उनका भी आते ही पापड़ और पानी से स्वागत किया जाता है जिससे कि अतिथि के बॉडी में नमक और पानी की कमी ना रहे। 

और साईं इस लिए बोला जाता है कि सिंधी लोग बहुत सरल और शान्त स्वभाव के होते है और किसी से भी शक्कर की तरह आसानी से घुल मिल जाते है। इसीलिए उनकी साईं कह कर बुलाया जाता है जिस पर वो खुश होते है।

*इसीलिए ही सिन्धियों को साईं कह कर पुकारा जाता है।*
😊😄🤭😄😊


Description- सिंधी पापड़ क्यों खाते हैं सिंधियों को भाऊ या साईं क्यों बुलाया जाता है लेबल एंड टैग- सिंधी समाज 
साभार- व्हाट्सएप 
संकलित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Sindhi papad | सिन्धी पापड़ क्यों खाते हैं

Sindhi papad *सिन्धी पापड़ क्यों खाते हैं और उनको साईं कह कर क्यों बुलाया जाता है...* सिंधीयो का मूल प्रदेश सिंध जो कि आजादी से पहले अखंड भा...